मनावर: कुक्षी और मनावर मंडी में नए कपास की आवक शुरू, नमी के कारण अच्छे भाव न मिलने से किसान निराश
Manawar, Dhar | Sep 20, 2025 कृषि उपज मंडी कुक्षी एवं मनावर में इन दिनों नये कपास की आवक शुरू हो गई है क्षेत्र के किसानों को कपास के अच्छे भाव नहीं मिलने से किसानों में निराशा देखने को मिल रही है कृषि उपज मंडी कुक्षी में आज कुल 25 वाहनों से 251 क्विंटल कपास खरिदा गया कपास के कम दाम मिलने से किसानों में निराशा देखने को मिल रही है।