रातू: सिमलिया भीठाटोली में रांची जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला वीरेंद्र भगत द्वारा पुस्तकालय का उद्घाटन
Ratu, Ranchi | Sep 16, 2025 मंगलवार 16 सितंबर 2025 समय 3:00 बजे रातू प्रखंड की सिमलिया भीठा टोली रिंग रोड में लाइब्रेरी का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर रांची जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला वीरेंद्र भगत जी के द्वारा किया गया। मौके पर रातु प्रमुख संगीता देवी, मुखिया फूलमानी देवी,महादेव टंगरा विकास समिति के अध्यक्ष कुशवाहा शिवचरण,तारूप सरपंच सलगी ओरांव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।