डिंडौरी: झनकी गांव के खेत में निकला विशालकाय अजगर, देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
डिंडौरी जिले के झनकी गांव एक किसान के खेत में विशालकाय अजगर निकला अजगर को देखने को लेकर मौके पर ग्रामीणों कि भीड लग गई । दरअसल शनिवार दोपहर 2:00 बजे अचानक खेत में विशालकाय अजगर निकला जिसे देखने के लिए ग्रामीणो कि भीड लग गई।