मंडी: राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में राष्ट्रीय एकता दिवस, देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण हुआ महाविद्यालय कैंपस
Mandi, Mandi | Oct 31, 2025 राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में शुक्रवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय की एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना सहित अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर एनएसएस स्वयंसेवियों ने मंडी जिला मुख्यालय में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला।