आसींद उपखंड की परासोली पंचायत के ग्रामीणों ने शंभूगढ़ पंचायत समिति में शामिल किए जाने के विरोध में उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह को आज शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि परासोली पंचायत समिति आसींद से मात्र 6 किमी दूर है, जबकि शंभूगढ़ लगभग 10 किमी दूर पड़ता है। ऐसे में नजदीकी प्रशासनिक इकाई छोड़कर दूरस्थ पंचायत समिति में शामिल करना जनहि