पानीपत: तमसाबाद टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से स्थानीय लोगों की 250 फर्जी आईडी बरामद
पानीपत हरिद्वार रोड पर तमसाबाद टोल प्लाजा पर स्थानीय लोग अपनी आईडी दिखाकर फ्री वाहन निकाल लेते है।वहीं कुछ लोग स्थानीय लोगों की फर्जी तरीके से आईडी इस्तेमाल कर रहे थे।जिसकी शिकायत लगातार तोल कर्मियों को मिल रही थी ।गहनता से जांच किए जाने पर 250 लोगों से फर्जी आईडी बरामद की गई। वही टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा इन लोगों को फिलहाल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।