अररिया: अररिया में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय वादों का समझौते से निपटारा
Araria, Araria | Oct 24, 2025 जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया के अवर न्यायाधीश-सह-सचिव ने पत्रांक संख्या-2107 के जरिए सूचना जारी की है कि आगामी 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे से व्यवहार न्यायालय परिसर, अररिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा।