कुचाई प्रखंड क्षेत्र के रूगुडीह पंचायत अंतर्गत नीमडीह गांव में गामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल सरायकेला खरसावां के द्वारा बन रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का रूगुडीह पंचायत के मुखिया करम सिंह मुंडा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में देखा कि पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में घोर अनियमितता व गुणवत्ताहीन कार्य बरती जा रही है. जिसे देख मुखिया करम सिंह मुंडा भड़क