पाली: एक बार फिर हेमावास बांध की पाल से रिसाव बढ़ा, सूचना पर सिंचाई विभाग व किसान पहुंचे, मिट्टी के कट्टे से बनाई पाल
Pali, Pali | Sep 17, 2025 पाली जिला मुख्यालय के निकट स्थित हेमावास बांध की पाल से पानी रिसाव की सूचना पर बुधवार को सिंचाई विभाग के अधिकारी और किसान मौके पर पहुंचे। जहां 15 दिन पहले पानी का रिसाव हो रहा था वही से पानी रिसाव कुछ तेजी हो रहा था। ऐसे में वहां मिट्टी के कट्टो की एक और लेयर सुरक्षा को लेकर लगाई गई। मामले में किसान नेता गिरधारी सिंह मंडली का कहना है कि खतरे जैसे कोई बात नही