मंडी: जिला मंडी के लूणापानी के बड्याह गांव में गौवंश के प्रति क्रूरता मामले में प्रशासन और पुलिस ने दी दबिश
Mandi, Mandi | Oct 31, 2025 जिला मंडी के लूणापानी के बड्याह गांव में कथित गौवंश क्रुरता मामले में जानकारी देते हुए शुक्रवार को गौ रक्षक आयुष शर्मा ने दोपहर करीब 3 बजे कहा कि बीते 2-3 दिन पहले स्थानीय बच्चे ने उन्हें क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा गौवंश के साथ क्रुरता करने की जानकारी दी गई थी। इसके उपरांत उक्त बच्चे ने वीडियो के माध्यम से प्रूफ भी भेजा गया था।