बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा पुपरी द्वारा पुपरी में 4 जनवरी को आँख जांच शिविर को लेकर सदस्य रितेश खेतान के निवास पर गुरुवार की रात 7 बजे सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि गरीब व निःसहाय लोगो के लिए मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन को लेकर 4 जनवरी को पुपरी स्थित जालान मंदिर में आँख जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।