रुदौली: मां कामाख्याधाम के गंगा गोमती तट पर हुए संगीतमय कार्यक्रम में कम लोग शामिल, खाली कुर्सियों का वीडियो वायरल
खबर मां कामाख्या धाम के गंगा गोमती नदी के तट की है, जहां का एक वीडियो रविवार की शाम वायरल हुआ है, वायरल वीडियो में बताया गया है कि कार्यक्रम के दौरान अपेक्षा से कम लोग पहुंचे है, जिससे रखी कुर्सियां खाली रहीं, कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित रहे मौजूद, वहीं वायरल वीडियों को विरोधियों की चाल बताई गई है।