अलीगंज बाजार में आपसी विवाद को लेकर दो युवकों ने एक युवक के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लहूलुहान अवस्था में पड़े युवक को लोगों ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक की पहचान ईटा बांध निवासी भभीषण यादव के रूप में हुई है। उक्त जानकारी गुरुवार को 6 बजे दी गई।