राजमहल: राजमहल व उधवा में दीपावली हर्षोल्लास से मनाई गई, मंदिरों में स्थापित हुई मां काली की प्रतिमा
राजमहल व उधवा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की संध्या करीब साढ़े 7 बजे हर्षोल्लास के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पूरा क्षेत्र लाइटिंग से जगमगा गया है। दीपावली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं विभिन्न इलाकों के मंदिरों में मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई है। मां काली की दर्शन को लेकर लोग मंदिर प्रांगण पहुंच रहे है।