सांगानेर: आईजी विकास कुमार ने बताया, एटीएस और एएनटीएफ की टीमों ने नशा तस्करी में पूर्व कमांडो बजरंग को किया गिरफ्तार
लगातार दूसरे दिन ATS-ANTF की संयुक्त टीमों ने बड़ा धमाका किया है.आईजी विकास कुमार के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की.पूर्व एनएसजी कमांडो को एटीएस ने गिरफ्तार किया.नशा तस्करी मामले में फरार पूर्व एनएसजी कमांडो बजरंग गिरफ्तार किय.25000 का इनाम तस्कर पर घोषित था.7 साल तक कमांडो के रूप में अपनी सेवाएं दी.