पंडारक प्रखण्ड के खुशहालचक पंचायत में बुधवार को शिविर लगाकर फार्मर आई डी बनाने का कार्य जोर शोर से चल रहा है। कृषि समन्वयक रंजीत कुमार रंजन ने बुधवार को लगभग 4 बजे बताया कि फार्मर आईडी केवल रैयत किसानों का बन रहा है, जिनके नाम से स्वयं का रसीद हो। उन्होंने बताया कि फार्मर आईडी बनाने के लिए सबसे पहले केवाईसी करना पड़ता है।