सौसर विधायक ने किया श्री रामजी बाबा देवस्थान का पूजन, एक लाख की विधायक निधि से हुआ सौंदर्यीकरण सौसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बानाबाकोड़ा में विधायक विजय चौरे आज सोमवार शाम 5 बजे श्री रामजी बाबा देवस्थान पहुंचे। उन्होंने विधिवत् पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। विधायक चौरे ने अपनी विधायक निधि से प्रदत्त एक लाख रुपए की लागत से किए