नवाबगंज: कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में डीएम की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की गई
बाराबंकी जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में गुरुवार करीब 2 बजे राजस्व कार्यों, कर-करेत्तर एवं प्रवर्तन कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति, प्रवर्तन कार्यों की स्थिति तथा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।