कांगड़ा: टांडा मेडिकल कॉलेज में एक्सरे के लिए 60, अल्ट्रासाउंड के लिए 130 और ईसीजी के लिए 35 रुपए लगेंगे
Kangra, Kangra | Oct 17, 2025 शुक्रवार को मिली जानकारी अनुसार टांडा मेडिकल कालेज में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी के शुल्क भी लागू हो जाएंगे। फ्री में मिलने वाली सुविधाएं एक्सरे, अल्ट्रासाउंड व ECG जिनके अभी तक कोई पैसे नहीं लगते थे अब एक्सरे के 60 रुपए, अल्ट्रासाउंड के 130, ईसीजी के 35 रुपए शुल्क मरीजों को चुकाने होंगे। आयुष्मान तथा हिमकेयर कार्ड धारकों को सुविधाएं मुफ्त में नही मिलेगी।