कहलगांव: आमडंडा थाना क्षेत्र के चांदपुर में संचालित मिनीगंज फैक्ट्री का एसएसपी ने किया उद्वेदन
कोलकाता एसटीएफ व बिहार एसटीएफ की टीम ने अमडंडा थाना क्षेत्र के चांदपुर गॉव में छापामारी कर मिनीगण फैक्ट्री का उदभेदन किया है। साथ ही भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्धनिर्मित हथियार केसाथ हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किया है। इसको लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया की कोलकाता व बिहार एसटीएफ कीटीम द्वारा मंगलवार की सुवह से ही छापमारी करने में लगी