लहार: अभिभाषक संघ अध्यक्ष विकास विरथरे ने बिल्डिंग व चेंबरों के लिए बजट आवंटित करने का किया अनुरोध
Lahar, Bhind | Nov 26, 2025 अभिभाषक संघ अध्यक्ष विकास विरथरे ने आज 4 बजे के आसपास दिया आवेदन विल्डिंग एवं चेंबरो के लिए बजट आवंटित करने का किया अनुरोध अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विकास विरथरे ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय भिंड को आवेदन देकर अनुरोध किया है कि लहार अभिभाषक संघ की बिल्डिग एवं चेम्बरो के लिए वजट आवंटित कराने के लिए श्रीमान जी से निवेदन है