व्याख्याता के तबादले को लेकर परिजनों एवं छात्र-छात्राओं ने राजकीय विद्यालय आंतरोली कलां में तालाबंदी कर दी। जानकारी के अनुसार इतिहास के व्याख्याता संदीप जांगिड़ का तबादला हो गया है। विद्यार्थियों एवं परिजनों ने कहा कि व्याख्याता ने काफी अच्छी पढ़ाई करवाई एवं यहां काफी अच्छे कार्य किए थे। उन्होंने कहा कि इतिहास के व्याख्याता का तबादला निरस्त करवाया जाए।