मझौलिया: सरीसवा स्थित कदमवा घाट पर पुल के अभाव में खतरे के बीच शिक्षा का सफर #jansamshya
मझौलिया प्रखंड के सरीसवा स्थित कदमवा घाट पर सिकरहना नदी के ऊपर पुल नहीं होने से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्कूली बच्चों से लेकर किसानों तक, सभी को हर दिन नाव के सहारे नदी पार करनी पड़ती है। बारिश के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ने पर नाव डगमगाने लगती है, जिससे हादसे का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। फिर भी बच्चों और अभिभावकों का शिक्षा के प्रति जज़्बा कम