पालकोट: बघिमा बड़का टोली में बच्चे श्रमदान कर सड़क की मरम्मत कर रहे हैं
Palkot, Gumla | Oct 21, 2025 पालकोट प्रखंड के बघिमा बड़का टोली के स्कूली बच्चों ने अपने गाँव के लिए एक अनूठा काम किया। उन्होंने मिलकर गांव की खराब सड़कों की मरम्मत का श्रमदान किया और सार्वजनिक रास्ता सुचारू किया।बच्चों ने बताया कि वर्षों से गाँव की सड़क इतनी खराब थी कि उन्हें तीन किलोमीटर दूर स्कूल तक पैदल जाना पड़ता था और बरसात में यह और भी मुश्किल हो जाती थी।