शाहपुरा: संस्कृत विद्यालय मिंडोलिया में मनाया गया रिसाइकिल वॉरियर्स कांटेस्ट 2025
सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ द्वारा संचालित संस्था जिला भीलवाड़ा कॉर्डिनेटर श्रीमान केदार पांडेय के तत्वाधान प्लास्टिक रिसाइकिल का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मिंडोलिया के बालक बालिकाओं द्वारा सार्वजनिक स्थलों एवं गाँव से प्लास्टिक कचरा इकठ्ठा किया और रिसाइकिल के लिए भेजा। पालतू जानवर कृषि भूमि तथा अन्य धरातल दूषित होने से बचे।