महेश्वर: विधायक राजकुमार मेव ने मंडलेश्वर थाने में किया शस्त्र पूजन, जवानों ने हर्ष फायर किया
मंडलेश्वर - पुलिस मुख्यालय द्वारा शस्त्र पूजन में जन प्रतिनिधियों को शामिल करने के निर्देश के पालन में मंडलेश्वर पुलिस थाना में शस्त्र पूजन के लिए विधायक श्री राजकुमार मेव को आमंत्रित किया गया।विधायक ने एस डी ओ पी श्रीमती श्वेता शुक्ला और थाना प्रभारी दीपक यादव के साथ पुलिस थाने के उपलब्ध शस्त्रों का पूजन किया।