वार्ड क्रमांक सोलह में पेंचवेली स्कूल दुर्गा मंदिर के पीछे पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। उधार लेने वाला व्यक्ति पेंट में तलवार छुपाकर मारने आ गया। घटना रविवार को दस बजे की है। मौके पर पहंुची पुलिस ने आरोपी को पकडकर बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण कायम किया। शिकायतकर्ता सोनू कोलारे ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले के कैलाश कहार तलवार से हमला करने आया।