बटियागढ़: आगरा से हैदराबाद जा रहे ट्रक में खलासी की मौत, कारण अज्ञात, चालक बटियागढ़ अस्पताल लेकर पहुंचा
बटियागढ थाना क्षेत्र के दूल्हादेव क्षेत्र में चलते ट्रक में खलासी की अचानक मौत हो गई,खलासी द्वारा कोई हरकत नही करने पर चालक को आशंका हुई और डायल 112 को कॉल किया जिसके बाद चालक राजा ट्रक सहित ही आज रविवार सुबह करीब 8 बजे बटियागढ स्वास्थ्य केंद्र पँहुचा जंहा ड्यूटी डॉक्टर ने म्रत घोषित कर दिया मृतक का नाम लाजर उम्र 43 वर्ष निवासी आंधप्रदेश बताया गया है