घाटमपुर: सड़क पर तड़प रहा डंपर की टक्कर से घायल बाइक सवार, माधवबाग में डीसीपी ट्रैफिक ने एस्कॉर्ट से भिजवाया अस्पताल
बिधनू के माधवबाग में डंपर की टक्कर से एक बाइक सवार घायल हो गया और सड़क पर तड़प रहा था।इस दौरान सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा थी लेकिन वह सिर्फ फोन से वीडियो बना रहे थे।डीसीपी ट्रैफिक ने रविवार शाम 6बजे बताया वह इस मार्ग से निकल रहे थे उन्होंने तुरंत रुक कर घायल को अपने एस्कॉर्ट से अस्पताल भिजवाया और लोगों से अपील की पहले घायल की मदद करें बाद में वीडियो बनाएं।