धनौरा: गजरौला के तिगरी गंगा धाम में मौत के कुएं के सामने दो दुकानदारों के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
तिगरी गंगा धाम मेले में "मौत के कुएं" के सामने दो दुकानदारों के बीच हुई मारपीट की घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना हाल ही में चल रहे तिगरी गंगा मेले के दौरान हुई। स्थान: तिगरी गंगा धाम मेले में स्थित 'मौत के कुआं' (Maut Ka Kuan) स्टॉल के ठीक सामने। शामिल लोग, दो दुकानदार। कारण: बताया जा रहा है कि यह विवाद दुकान लगाने।