वाराणसी में प्रजनन से नाराज युवा ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की, मानसिक अस्पताल में चल रहा था इलाज
Sadar, Varanasi | Sep 23, 2025 वाराणसी में मंगलवार को एक युवक ने कुएं में कूद कर जान दे दी युवक परिजनों से नाराज होकर घर से बाहर चला गया था वह बैजनाथ इंटर कॉलेज के बाउंड्री के पास कुछ देर तक रुक फिर वापस ही स्थित एक पुराने कुएं की और चला गया आसपास कोई न होने पर उसने कुएं में झांकने के बाद उसमें चलांग लगादी