झंडूता: बेटियों के प्रति सोच बदलें, समानता का व्यवहार करें: राजेश धर्माणी, झंडूता विस क्षेत्र के हीरापुर पंचायत में नवनिर्मित
मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि बेटियों के प्रति न केवल समाज को अपनी सोच बदलनी होगी बल्कि समानता का भी व्यवहार करना होगा। राजेश धर्माणी आज झंडूता विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हीरापुर में बालिका गौरव पुरुस्कार योजना के अंतर्गत नव निर्मित पार्क का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।