खजुराहो रिसॉर्ट फूड पॉइजनिंग मामला: चौथे कर्मचारी की मौत, डॉक्टरों ने जताई खाने में जहर की आशंका छतरपुर जिले के खजुराहो स्थित गौतम रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद बीमार पड़े कर्मचारियों के मामले में मौत का आंकड़ा चार तक पहुंच गया है। 8 दिसंबर को रिसॉर्ट में भोजन करने वाले चौथे कर्मचारी हार्दिक सोनी (20) की इलाज के दौरान मौत हो गई।