अटरू: अटरू नगरपालिका ने 45 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त
Atru, Baran | Nov 3, 2025 नगर पालिका अटरू द्वारा स्वायत शासन विभाग राजस्थान जयपुर के पत्रांक के आदेश अनुसार 45 kg सिंगल यूज प्लास्टिक की जप्ती की गई एवं 2000 रुपए का चालान भी काटा गया। 30% आम नागरिक एवं दुकानदारों के पास कपड़े , जूट एवं कागज के थैले पाए गए उन्हें धन्यवाद दिया गया। और सभी आम नागरिकों को एवं दुकानदारों से समझाइश की गई।