हमीरपुर: सायर ऊपरी में गैस सिलेंडर लीकेज के कारण लगी आग, पिता-पुत्री जख्मी, गृहस्थी जल गई
हमीरपुर सायर उपरी में गैस सिलेंडर लीकेज के चलते लगी आग से पिता राकेश कुमार शर्मा पुत्री अनुराधा झुलसे। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। गृहस्थी जल कर राख हुई। यह जानकारी गुरुवार को आठ बजे हुई।