बलौदाबाज़ार: सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले एक आरोपी को भैसापसरा से किया गिरफ्तार
एक व्यक्ति भैसा पसरा में बिक्री हेतु अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुवा है।सूचना पर पुलिस ने झोपड़ी नुमा घर मे निरीक्षण किया।जिसमें झिल्ली में भरा अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया जिसका वजन करने पर 1 किलो 400 ग्राम गांजा था ।प्रकरण में पुलिस ने वर्तमान भैसा पसरा निवासीं आरोपी जीत भारती के खिलाफ ndps एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।