सिहुंता: सिम्बलघटा में छिंज मेले का आयोजन किया गया, पूर्व विधायक बिक्रम सिंह जरयाल ने की शिरकत
आज रविवार को शाम साढ़े सात बजे भटियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खनोडा के गांव सिम्बलघटा में छिंज मेले का आयोजन बडी धूमधाम से किया गया।इस छिंज मेले में भटियात विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बिक्रम सिंह जरयाल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।छिंज मेला कमेटी की और से मुख्यअतिथि बिक्रम सिंह जरयाल को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया। छिंज मेले दंगल में हिमाचली और पड़ोसी राज्यों के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। विजेता एवं उप विजेता पहलवानों को उन्होंने इनाम देकर भी पुरस्कृत किया।