सगमा: सगमा करवा कहाड में पुलिया बहने से धुरकी-नगर उटारी मार्ग बाधित
Sagma, Garhwa | Oct 5, 2025 सगमा तेज बारिश के चलते धुरकी से नगर उटारी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क, करवा कहाड के पास, रविवार सुबह करीब 10 बजे पुलिया के बह जाने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। पुलिया बहने के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और दिन भर नगर ऊंटारी की ओर जाने वाले वाहन और राहगीर फंसे रहे।मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में रात भर हुई भारी बारिश और सुबह मे