जिले में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और हत्या लूट की घटनाओं ने जिला प्रशासन के दावों पर बड़ा प्रश्न खड़ा कर दिया है। ताजा मामला सकलडीहा थाना क्षेत्र के तुलसी आश्रम नोनार गांव के समीप का है, जहां शुक्रवार सुबह टहलने निकले व्यापारी ओमप्रकाश मौर्य की अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।