मदनपुर: शिवगंज में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति हुआ जख्मी
मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. घटना सोमवार की सुबह 11 बजे की है. जख्मी व्यक्ति उक्त गांव निवासी अरविंद कुमार है. इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में हुआ. जहां ड्यूटी पर रहे चिकित्सक के द्वारा इलाज किया गया. मामले की सूचना मदनपुर थाना की पुलिस को दी गई है.