गोलमुरी-सह-जुगसलाई: परसुडीह: ब्राउन शुगर तस्करी मामले में सोनू उर्फ औरंगज़ेब नामक फरार आरोपी गिरफ्तार
जमशेदपुर के परसूडीह में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री और परिवहन मामले में फरार चल रहा आरोपी मो. औरंगज़ेब उर्फ सोनू उर्फ लूला को पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार को गिरफ्तार कर 4 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में 9 सितंबर को पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। पुलिस लगातार सोनू की तलाश में छापेमारी कर रही थी।