गुरुवार को दोपहर कोतवाली थाना के चिरोल वाली माता मंदिर के पास रहने वाली 19 वर्ष की भारतीय अहिरवार ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद में मृत घोषित कर दिया। शाम 4 बजे उसके शव का पीएम कराया गया। भारती की मां और भाई ने इस घटनाक्रम के पीछे भारती के मंगेतर पर गंभीर आरोप लगाए है।