रतलाम नगर: होटल अजंता रोड़ पैलेस में प्राइवेट गरबा आयोजन, हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी पहुंचे, पुलिस भी मौके पर
रतलाम शहर की एक होटल में इवेंट के नाम पर गरबा होने की सूचना पर हंगामा हो गया। शुक्रवार रात हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी होटल पहुंच गए। होटल संचालक से आयोजन के बारे में पूछा। इस दौरान जमकर बहसबाजी हुई। पुलिस भी पहुंच गई। जिस हॉल में गरबा होना था वहां पर गरबा नाइट का फ्लेक्स भी लगा रखा था। हंगामे के बाद आयोजनकर्ताओं ने कार्यक्रम रद्द कर दिया।