होशंगाबाद नगर: ग्राम पांजराकला में यूनिटी मार्च यात्रा पहुंची, सांसद और विधायक ने जनसभा में ग्रामवासियों को संबोधित किया
नर्मदापुरम के ग्राम पांजराकला में सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे एकता और आत्मनिर्भर के संदेश के साथ यूनिटी मार्च यात्रा पहुंची। जहां सांसद ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए। कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य न केवल लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र-निर्माण और अखंड भारत के स्वप्न को याद करना है, बल्कि ग्राम स्तर से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करना है।