सांगोद: सांगोद-कनवास रोड़ पर मोर का शिकार कर थैली में डालकर छोड़ा, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर किया जाम
Sangod, Kota | Oct 22, 2025 सांगोद. कनवास क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करके सड़क किनारे थैली में डालकर छोड़ जाने का मामला सामने आया है, घटना के बाद ग्रामीणों ने विरोध जताया और सड़क पर दोनों तरफ़ जाम लगाकर वाहनों को रोक दिया। यह मामला कनवास के सांगोद रोड़ पर मांडूहेड़ा और पनाहेड़ा गांव के बीच का है, ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर बुधवार को सुबह तड़के करीब 6बजे एक थैली दिखी