चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ जिलों के अफीम किसानों को डोडा पोस्त (कंसंट्रेट पोपी स्ट्रॉ) की आपूर्ति के बावजूद पिछले नौ माह से भुगतान नहीं मिला है। किसानों का करीब 50 से 70 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित बताया गया है। इससे किसानों में भारी नाराजगी है। भुगतान की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानों ने भारत सरकार के नाम पर ज्ञापन दिया।