दावथ: सहीनाव पंचायत सरकार भवन पर लाइब्रेरी का उद्घाटन बीडीओ विकास कुमार ने किया
Dawath, Rohtas | Nov 23, 2025 दावथ प्रखंड क्षेत्र के सहीनाव पंचायत सरकार भवन पर लाइब्रेरी का उद्घाटन बीडीओ विकास कुमार ने किया। रविवार को 04 बजे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुखिया पति विजय भारती ने बताया कि पंचायती राज विभाग के 15 वी वित्त आयोग की राशि से पंचायत सरकार भवन पर लाइब्रेरी का निर्माण किया है। उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लाइब्रेरी के शुभारंभ होने से पंचायत क्