पचपदरा: बालोतरा जलदाय विभाग की लापरवाही बनी हादसों का कारण
बालोतरा में जलदाय विभाग की लापरवाही इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। शनिवार दोपहर 3 बजे का मामला ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा सड़कों के बीच खुदाई तो कर दी जाती है, लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद उन गड्ढों को भरना विभाग "भूल" जाता है।