जिले की लांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम बोलेगांव स्थित धान खरीदी केंद्र का कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 19 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और धान लेकर आए किसानों से चर्चा की। उन्होंने पंजीकृत किसानों, स्लॉट बुकिंग, तौल प्रक्रिया, बारदाने की उपलब्धता एवं ऑनलाइन एंट्री की जानकारी ली।