कुमारखंड: हरिबोला वार्ड 7 में सर्पदंश से मूर्छित महिला अस्पताल में भर्ती
कुमारखंड थाना क्षेत्र के रोता पंचायत स्थित हरिबोला वार्ड सात में सोमवार को शाम करीब चार बजे एक महिला को सर्प दंश ने से एक महिला मूर्छित होने लगी । परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया है। बताया गया कि वार्ड 7 निवासी निवासी संजू कुमारी अपने दरवाजे पर घास उठा रही थी।